मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Wall Collapse देर रात भरभराकर गिरी कच्चे मकान की दीवार, दो बहनों की मौत - भिंड मकान की दीवार गिरी

भिंड जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. मोरखी गांव में बुधवार देर रात कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बहनों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि बिजली चली जाने के बाद दोनों सोने के लिए मकान के पिछले हिस्से में चली गईं थी. तभी यह हादसा हो गया. Bhind Wall Collapse, Bhind 2 sisters died due to wall collapse

Bhind Wall Collapse
भरभराकर गिरी कच्चे मकान की दीवार

By

Published : Sep 1, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 2:19 PM IST

भिंड। जिले के रौन थाना क्षैत्र के मोरखी गांव में घर की दीवार गिर गई. इस हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिये हैं. घटना की सूचना पर लहार एसडीएम और तहसीलदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

मामले की जांच करती पुलिस

बिजली गुल, कच्चे मकान में सोने गईं थी लड़कियां: मिली जानकारी के अनुसार, बड़ी मोरखी निवासी अंगदसिंह दौहरे मजदूरी करते हैं. परिवार में पत्नी और उनके चार बच्चे हैं. बुधवार शाम को परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. रात में बिजली गुल हो गई. गर्मी के चलते परिवार की दो बेटियां अनामिका और अंजलि अपनी चारपाई लेकर सोने के लिए घर के पीछे वाले हिस्से में चली गईं और कच्ची दीवार के सहारे लेट गईं. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई.

निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

मलबे में दबने से मौत:रात करीब 2 बजे पिता अंगद सिंह की नींद खुली तो बेटियों वहां नहीं देखकर पिछले हिस्से में देखने गए. वहां का नजारा देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि दीवार गिरी हुई है. मलबे में चारपाई नजर आई. उन्होंने पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाया और दोनों लड़कियों को बाहर निकाला. लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. दोनों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए गए.

प्रशासन ने दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन:सूचना पर मछंड चौकी प्रभार ध्यानेंद्र सिंह, सरपंच और सचिव भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपय की आर्थिक अनुदान राशि दिलाने का आश्वासन दिया. मृतकों के पिता ने बताया कि बारिश की वजह से गिली हुई मिट्टी की दीवार ढह गयी थी. तभी इस मिट्टी के ढेर में खाट का हिस्सा (पाया) दिखाई दिया तो अहसास हुआ की लड़कियां भी इसी मिट्टी में दब गयी हैं.

Bhind Wall Collapse, Bhind 2 sisters died due to wall collapse, Bhind heavy rain

Last Updated : Sep 1, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details