भिंड।चुनाव का समय है और नेताओं की उठापटक जारी है. नाराज हो या मौका परस्त बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता पाला बदलने में जुटे हैं. एक और भारतीय जनता पार्टी जनआशीर्वाद यात्रा निकाल कर प्रदेश की जानता और कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांग रही है, वहीं दूसरी और पार्टी को एक के बाद एक झटके मिलते जा रहे है. भिंड में भी विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह ने एक सैकड़ा बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कर शतक मार दिया, वह भी तब जब जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में ही बीजेपी की जनआशीर्वाद पहुंचने वाली है.
गोविंद सिंह से प्रभावित थे बीजेपी नेता:असल में भारतीय जानता पार्टी में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र भास्कर ने रविवार को आलमपुर कस्बे में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. ये दल बदल नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के समक्ष हुआ. कांग्रेस में शामिल हुए जितेंद्र भास्कर ने कहा कि वे ''डॉ गोविंद सिंह की कार्यप्रणाली से बेहद प्रभावित थे.''