भिंड। दबंगों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. दबंग युवक को एक होटल के कमरे में बंद कर उसे बेल्टों से पीट रहे हैं. मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी है. खुद के साथ हुई मारपीट की सूचना युवक ने डायल 100 को दी थी, लेकिन पुलिस ने युवक को थाने से धुत्कार के भगा दिया.
दबंगों ने युवक को होटल में बंद कर बेल्ट से पीटा, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो - पुलिस की लापरवाही
दबंगों ने एक युवक को चारो तरफ से घेरकर बेरहमी से पीटा है. रौन थाना क्षेत्र निवासी युवक को दंबग बीते चार जून को घर से उठाकर ले गये थे. जिसके बाद उसे एक होटल के कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा था.
दबंगों ने मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. रौन थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को दंबग बीते चार जून को घर से उठाकर ले गये थे. जिसके बाद उसे एक होटल के कमरे में बंद कर बेरहमी से पीट दिया गया. पीड़ित युवक पर आरोप है कि वह ग्वालियर से आरोपियों के दस्तावेजों वाली फाइल गायब की है.
मामले में रौन थाना पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. पता चला है कि घटना के बाद युवक पुलिस के पास पहुंचा था. जहां पुलिसकर्मियों ने बिना कोई कार्रवाई किए उसे वापस लौटा दिया. पीड़ित ने परिजनों के साथ घटना की शिकायत एडिशनल एसपी संजीव कंचन से की है. मामले को गंभीरता से लेते हुये एएसपी ने लहार एसीडीओपी को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.