मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने युवक को होटल में बंद कर बेल्ट से पीटा, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो - पुलिस की लापरवाही

दबंगों ने एक युवक को चारो तरफ से घेरकर बेरहमी से पीटा है. रौन थाना क्षेत्र निवासी युवक को दंबग बीते चार जून को घर से उठाकर ले गये थे. जिसके बाद उसे एक होटल के कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा था.

युवक की पिटाई

By

Published : Jun 13, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 3:19 AM IST

भिंड। दबंगों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. दबंग युवक को एक होटल के कमरे में बंद कर उसे बेल्टों से पीट रहे हैं. मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी है. खुद के साथ हुई मारपीट की सूचना युवक ने डायल 100 को दी थी, लेकिन पुलिस ने युवक को थाने से धुत्कार के भगा दिया.

दबंगों ने युवक को होटल में बंद कर बेल्टों से पीटा

दबंगों ने मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. रौन थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को दंबग बीते चार जून को घर से उठाकर ले गये थे. जिसके बाद उसे एक होटल के कमरे में बंद कर बेरहमी से पीट दिया गया. पीड़ित युवक पर आरोप है कि वह ग्वालियर से आरोपियों के दस्तावेजों वाली फाइल गायब की है.

दबंगों ने युवक को होटल में बंद कर बेल्टों से पीटा

मामले में रौन थाना पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. पता चला है कि घटना के बाद युवक पुलिस के पास पहुंचा था. जहां पुलिसकर्मियों ने बिना कोई कार्रवाई किए उसे वापस लौटा दिया. पीड़ित ने परिजनों के साथ घटना की शिकायत एडिशनल एसपी संजीव कंचन से की है. मामले को गंभीरता से लेते हुये एएसपी ने लहार एसीडीओपी को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2019, 3:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details