मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bank Holidays August 2023: आधे महीने बंद रहेंगे बैंक! यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट, फटाफट निपटा लें जरूरी काम.. - बैंक बंद रहेंगे

Bank Holiday in August 2023: इस अगस्त के महीने में एक दो नहीं बल्कि पूरे 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके पीछे त्योहार, साप्ताहिक अवकाश से लेकर वीकेंड हैं, ऐसे में 31 दिन के महीने में आधा महीना बैंक हॉलिडे रहने वाले है. इसलिए ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि किन तारीखों को बैंक बंद रहने वाले हैं.

Bank Holiday in August 2023
अगस्त बैंक हॉलिडे की लिस्ट

By

Published : Jul 31, 2023, 7:23 PM IST

Bank Holidays August:सैलरी हो, पैसा खाते में जमा करना हो, जरूरत के समय रुपये बैंक अकाउंट से निकालने हो तो समय-समय पर बैंक जाना ही पड़ता है, लेकिन आप ऐसे समय पर बैंक पहुंचे और वह बंद मिले, तो काफी परेशानी होती है. अगस्त के महीने में तो आधा महीना बैंक की छुट्टियों में गुजरेगा. ऐसे में आपका प्लान भी बैंक जाने का था तो, पहले जान लें कि किन दोनों में बैंक नहीं खुलने वाले. जिससे आप अपनी बैंक ब्रांच यात्रा सही समय पर कर सकें और होने वाली असुविधाओं से बच सकें. चूंकि अगस्त के महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार, स्वतंत्रता दिवस के अलावा अलग-अलग राज्यों में बैंक के अपने हॉलिडे हैं, जिनकी पूरी लिस्ट यहां उपलब्ध है.

इन तारीखों पर रहेगी बैंक की छुट्टी

  1. 6 अगस्त 2023 - अगस्त का पहला रविवार (साप्ताहिक)
  2. 8 अगस्त 2023 - सिक्किम में मनाया जाने वाला प्राचीन त्योहार ‘तेंदोंग लो रम फात’ (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
  3. 12 अगस्त 2023 - महीने का दूसरा शनिवार
  4. 13 अगस्त 2023 - महीने का दूसरा रविवार
  5. 15 अगस्त 2023 - स्वतंत्रता दिवस (अवकाश)
  6. 16 अगस्त 2023 - पारसी नव वर्ष (शहंशाही) पारसी नव वर्ष के मौक़े पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक हॉलिडे
  7. 18 अगस्त 2023 - श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (श्रीमंत शंकरदेव की तिथि पर गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी)
  8. 20 अगस्त 2023 - महीने का तीसरा रविवार (साप्ताहिक)
  9. 26 अगस्त 2023 - महीने का चौथा शनिवार
  10. 27 अगस्त 2023 - महीने का चौथा रविवार (साप्ताहिक)
  11. 28 अगस्त 2023 - पहला ओणम, पहले ओणम के मौक़े पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे
  12. 29 अगस्त 2023 - थिरुवोनम (ओणम के दूसरे दिन थिरुवोनम मनाने के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे)
  13. 30 अगस्त 2023 - रक्षा बंधन, त्योहार के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
  14. 31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे

Disclaimer: छुट्टियों की जानकारी रिजर्व बैंक द्वारा बैंक अवकाश लिस्ट के आधार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details