मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

भिंड कलेक्टर ने नेशनल हाईवे 719 से गुजरने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

Bhind Collector
भिंड कलेक्टर

By

Published : Mar 11, 2021, 4:30 AM IST

भिंड।महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षात्मक दृष्टि से कलेक्टर सतीश कुमार एस ने नेशनल हाईवे 719 से गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दी है. यह रोक महशिवरात्रि पर शाम 4 बजे तक लागू रहेगी. इसके लिए कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है.

आदेश की प्रति
  • महाशिवरात्रि पर दूर-दूर से आते हैं कांवड़िए

महशिवरात्रि पर्व पर दूर-दूर से कांवड़िए अपनी कांवर यात्रा कर भिंड पहुंचते हैं. ऐसे में नेशनल हाईवे 719 पर हादसों की आशंका बनी रहती है. खास कर इस मार्ग पर रेत और गिट्टी के भारी वाहनों का आवागमन भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में अनजान और खासकर कांवरियों की जान को खतरा बना रहता है.

  • दिन भर बंद रहेगा भारी वाहनों का आवागमन

भिंड में भी ग्वालियर-भिंड-उदिमोड तक शिवरात्रि के लिए कांवड़िए राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते हैं. जिस पर संज्ञान लेते हुए भिंड कलेक्टर ने देर शाम NH-719 पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध गुरुवार शाम 4 बजे तक लागू रहेगा.

  • आए दिन होते हैं भीषण हादसे

बता दें कि भिंड में NH-719 पर भारी ट्रैफिक होने से लगातार इसे 4 लेन किए जाने की मांग उठती रही है, क्योकि आए दिन इस राजमार्ग पर भीषण हादसे होते रहते हैं. हाल ही में एक हादसा हुआ था. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. इन बातों को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details