भिंड। कोविड-19 महामारी को लेकर भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने हॉट स्पॉट वाले शहरों को लेकर निर्देश दिए हैं. सभी थाना प्रभारी को अपने थाने क्षेत्र में हॉट स्पॉट वाले शहरों से आने जाने वालों पर प्रतिबंध लगाने को कहा गया है. भिंड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र में हॉट स्पॉट इदौर से आये दो परिवार के 10 सदस्य को मिहोना स्वास्थ केंद्र में परीक्षण के लिए पहुंचाया गया है.
कोरोना के हॉटस्पॉट वाले जिलों से लोगों के आने पर प्रतिबंध, इंदौर से आए 2 संदिग्धों के लिए गए सैंपल - भिंड न्यूज
भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने कोरोना महामारी के हॉट स्पॉट वाले जिलों को लेकर निर्देश दिए हैं. सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में हॉट स्पॉट वाले शहर से आने जाने वालों पर प्रतिबंध लगाने को कहा गया है. वहीं इंदौर से भिंड आए 10 संदिग्धों में से 2 के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
जहां डॉ. विकाश कौरव ने दस लोगों में से दो के संदिग्ध होने पर सैंपल लिए. सैंपलों को लेकर जिला अस्पताल भेजा गया है और दो परिवारों के 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन करवाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. हॉट स्पॉट इंदौर से आए दोनों परिवारों को आइसोलेशन वार्ड मिहोना में भर्ती कराया गया है.
इंदौर से चोरी छुपे आए दोनों परिवार अपने गृह गांव जैतपुरा घोड़ा आए हुए थे. ग्रामवासियों की शिकायत पर दोनों परिवार मिहोना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, वहां डॉक्टर विकास कौरव की मदद से दोनों परिवारों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.