Dhirendra Shastri Tips for Wealth at Home:अक्सर लोग आर्थिक नुकसान, घर में धन हानि और धन संकट से जूझते हैं. ज्योतिषविदों के अनुसार इस तरह की परिस्थितियों के पीछे धन की देवी मां लक्ष्मी का रुष्ठ हो जाना माना जाता है. जिसके पीछे भी हमारी दिनचर्या और उन बातों का क्रम होता है, जिन पर अक्सर हम ध्यान नहीं देते हैं. बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ऐसी 8 बातों का जिक्र करते हुए बताया, जिनकी वजह से लक्ष्मी माता की कृपा आपके घर में रुकती है. आइए जानते हैं वे क्या गलतियां हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए, जिससे माता लक्ष्मी की कृपा आपके संसार पर बनी रहे.
Bageshwar Laxmi Tips: बागेश्वर शास्त्री से जाने किन आदतों से रूठती हैं मां लक्ष्मी, नहीं छोड़ा तो होंगे कंगाल - ऐसा करने से रूठ जातीं हैं मां लक्ष्मी
शास्त्रों के मुताबिक दैनिक जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी आदतें हैं, जो मां लक्ष्मी के रूठने का कारण बन सकती है. जानिए ऐसी कौन-कौन सी आदतें हैं जो नहीं करना चाहिए, जिससे घर में मां लक्ष्मी का वास हो सके. Why Maa Laxmi Got Angary. बागेश्वर सरकार पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं कि आखिर कौन सी आदतों से इंसानों को दूर रहने पर घर में संपन्नता आएगी.
![Bageshwar Laxmi Tips: बागेश्वर शास्त्री से जाने किन आदतों से रूठती हैं मां लक्ष्मी, नहीं छोड़ा तो होंगे कंगाल goddess laxmi anger because of these habits](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17745593-thumbnail-4x3-bhuindd.jpg)
ऐसा करने से रूठ जातीं हैं मां लक्ष्मी: (Bageshwar Laxmi Tips) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने प्रवचन और खड़ी बोली के साथ दिव्य दरबार को लेकर प्रसिद्ध हैं. उनकी प्रसिद्धि के चलते वे अब विदेशों में भी पूजे जाने लगे हैं. समय समय पर भारत के अलग-अलग हिस्सों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाने जाते हैं और अपना दिव्य दरबार भी लगाते हैं, साथ ही सनातन धर्म का प्रचार करते हुए उससे जुड़ी कई अहम बातें भी बताते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में उन्होंने माता लक्ष्मी की कृपा को लेकर भी बताया था. आइए जानते हैं बागेश्वर सरकार के मुताबिक ऐसी कौन सी बातें हैं जिन्हें करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
- घर में माता पिता गुरु, संत और अतिथियों का अपमान. जिस घर में इन पूज्य जनों का अपमान होता है वह घर कभी धनवान नहीं बन सकता है. पैसा आएगा तो टिकेगा नहीं और ऐसा झटका लगेगा कि कर्ज में डूब जाएगा.
- अत्यधिक क्रोधी व्यक्ति के घर मां लक्ष्मी कभी नहीं टिकती हैं, इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए.
- जो जूठे बर्तनों को रसोई में रखता है इधर उधर फैला देता है उसे साफ नहीं करता है उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.
- जो व्यक्ति अपने घर की उत्तर दिशा में कचरा डालता है या उत्तर दिशा में झाड़ू को रखता है. उस घर में मां लक्ष्मी नहीं रुकती.
- जो महिला, पुरुष सूर्यास्त के बाद अपने घर में झाड़ू लगाते हैं या संध्याकाल में भोजन करते हैं उनके घर में माता लक्ष्मी नहीं टिकती हैं.
- जो व्यक्ति सिर्फ माता लक्ष्मी का पूजन करते हैं, भगवान नारायण का नाम नहीं लेते उनकी पूजा साथ में नहीं करते हैं. उनके घर भी माता लक्ष्मी नहीं रुकती हैं.
- जिस घर में महिलाएं आटा गूंथ कर फ्रिज में रख देती हैं और उसका उपयोग अगले दिन करती हैं उनके घर मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं. इसी वजह से कहा जाता है कि अन्न को लालायित नहीं करना चाहिए. परोसी हुई थाली को ज्यादा समय तक ऐसे नहीं छोड़ना चाहिए, उसमें रखा हुआ भोजन खा लेना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
- शाम के समय कभी भी मित्र, पड़ोसी, रिश्तेदार को नमक दान नहीं करना चाहिए. अगर आप शाम के समय नमक का दान करते हैं तो लक्ष्मी आपके घर से भाग जाएंगी.