भिंड।जिले के सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगा हुआ है, जिसमें लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन हनुमान कथा का अनुसरण कर पुण्य लाभ ले रहे हैं. इस बीच गुरुवार रात बागेश्वर सरकार मीडिया से भी मुखातिब हुए, उन्होंने दिल्ली घटना पर प्रतिक्रिया भी दी.
श्रद्धा हत्या कांड पर बागेश्वर धाम का बयान जो डीएनए में होगा वही होगा: पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिल्ली में सामने आए वीभत्स हत्या कांड (Delhi Shraddha murder case) और लव जिहाद पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, "यह देश का दुर्भाग्य है कि हमारी हिंदू बेटियों के साथ षड्यंत्र पूर्वक ये लव-जिहाद एक यूनिटी है, एक बहुत बड़ी कम्यूनिटी है और कई महिलाएं हैं जो मानती है कि 'मेरा वाला ऐसा नहीं होगा'. यह भूल है स्वप्न में भी ये नहीं हो सकता जो डीएनए में होगा वही होगा, हमारे डीएनए में सनातन है तो हमारे वंशानुगत चलता रहेगा."
दूसरे धर्म के व्यक्ति पर तिल बराबर भी भरोसा नहीं करना चाहिए:बागेश्वर सरकार ने महाराणा प्रताप के हवाले से कहा कि, "महाराणा प्रताप ने कहा था की दूसरे धर्म का कोई व्यक्ति अपने पिता की भी सौगंध खाए तो भी एक तिल बराबर भरोसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यह भारत को मिटाने के लिए, खंड छिन्न भिन्न करने की बहुत बड़ी योजना है इसमें विदेशों से फंडिंग आती है. ऐसे लोगों को ऐसा ही करके जवाब देना पड़ेगा, हिंदुओं को जागना पड़ेगा तभी भारत में यह अत्याचार बंद होगा."
Bhind Dandraua Dham: बागेश्वर सरकार की कथा सुनने पहुंचे मंत्री के भतीजे की बदसलूकी, DSP को फटकारा [Video]
धर्म के नाम पर लोगों को बरगला रहे 'जय भीम' वाले:हाल ही में जाति समुदायों के बीच ईश्वर को ना मानने की बात कहने वाले लोगों के विडियोज सामने आने के बाद जब बागेश्वर सरकार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "यह 100 नहीं बल्कि दो सौ प्रतिशत प्रायोजित ढंग का षड्यंत्र है, जिसकी विदेशी फंडिंग अरब देशों से आती है. इसमें ये ‘जय भीम’ वाले लोग रुपया जोड़ कर खुद आगे नहीं आ रहे हैं, दूसरों को आगे कर रहे हैं और लोगों को बहला रहे हैं. लेकिन चिंता मत करिए ये लौटकर सनातन में ही आएंगे. ये सभी खेल रुपयों का है." उन्होंने हाथ जोड़कर अपील की कि आप सभी लोग एकजुट हो जाओ जाने एकजुट होने की आवश्यकता है.
मंदिर का केक काटना धूर्तता- पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री:वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा राम मंदिर मॉडल नुमा केक काटने पर किए गए सवाल पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, हम राज नेता हैं नहीं, कांट्रोवर्सी में पड़ेंगे नहीं लेकिन अगर मंदिर का केक बनाया है तो यह धूर्तता है बस इतना ही कहेंगे.
प्रीतम लोधी पर पलटवार:ग्वालियर में भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी द्वारा बागेश्वर सरकार पर की गई टिप्पणी पर तंज कसते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit dhirendra shastri) ने कहा कि, "वे (प्रीतम लोधी) उनके बारे में जो भी बकते हैं उसके लिए साधुवाद है, वे अपना कार्य कर रहे हैं हमारा उनसे कोई विरोध नहीं है. साथ ही कहा कि हम सनातनी हैं अगर सनातन पर कुठाराघात किया तो हम बोलेंगे आप सनातन को मत छेड़ो, अगर सनातन को छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. हमारा उनसे कोई विरोध नहीं है. वहीं प्रीतम लोधी द्वारा दिये बयान जिसने उन्होंने आरोप लगाया था कि बागेश्वर सरकार उनकी मृत्यु के लिए हवन करा रहा हैं इस बयान को लेकर उन्होंने कहा कि हम हनुमान जी के सेवक है रक्षा करने की बात करते हैं किसी का बुरा क्यूँ करें.
बागेश्वर सरकार की कथा में हादसा, प्रीतम लोधी बोले- पहले ही चेताया था पापी के पांव पड़ेंगे तो अनिष्ट होगा
दंदरौआ धाम पर कुचलने से हुई महिला की मौत मामले में दी प्रतिक्रिया:चर्चा के दौरान दो दिनों पहले दंदरौआ धाम में हुई महिला की कुचलकर कर मौत मामले पर पूछे सवाल पर बागेश्वर सरकार ने कहा कि, "यह ऐसी घटना थी जिसका पूर्वानुमान नहीं था श्रद्धालु महिला मंदिर जाते समय भीड़ की वजह से सीढ़ियों से गिर गई थी और दोबारा नहीं उठ पाने से मौक़े पर सपोकेशन की स्थिति बन गई, जिससे उनकी मौत हुई. बाद में परिजन ने भी बताया कि उन्हें पूर्व से बीपी की शिकायत थी, जिसकी वजह से गिरने के बाद वे सपोकेशन की वजह से काल के गाल में समा गई". हालांकि जब उनसे प्रशासन द्वारा मामले को अलग मोड़ कर दबाने के प्रयास पर सवाल किया पं धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सत्य और असत्य देखना हनुमान जी का काम है.
युवाओं को बागेश्वर पंडित का संदेश: पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि, "नशा नाश कर देता है, तुन्हें बहलाने बरगलाने के लिए भारत की संस्कृति और भारत के संतों ख़िलाफ़ ये विधर्मी लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं. अब तुम्हारी बारी है, ना तो हमे राजनीति करनी है, नहीं कही और जाना है. असली हीरो वो नहीं जो टीवी पर सराहे हैं, असली हीरो हमारे माता पिता और गुरु हैं उनको मानकर सनातन का काम शुरू करो, कभी असफल नहीं होगे."