मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को दिया जा रहा गुणवत्ताविहीन खाना, कचरे में फेंकी जा रहीं रोटियां

भिंड जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों को गुणवत्ताविहीन खाना देने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर कलेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कही है.

bad food being given to Corona patients in bhind
कचरे में फेंकी जा रही रोटियां

By

Published : May 12, 2020, 11:09 PM IST

भिंड। एक ओर भारत सरकार और राज्य सरकार कोरोना से जंग लड़ने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. वहीं भिंड जिले में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर में संदिग्ध मरीजों को घटिया क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है. ना तो इनकी कोई सुनवाई हो रही है, ना ही दोबारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है. मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

कचरे में फेंकी जा रही रोटियां
दरअसल जिला स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक बार फिर संदिग्ध मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए सेहतमंद डाइट के हिसाब से भोजन देने के बजाय गुणवत्ताविहीन भोजन दिया जा रहा है. मामला पातीराम शिवहरे नर्सिंग कॉलेज स्थित बनाए गए डेडिकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर का है. जहां भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए भेजा जाने वाला भोजन खाने की जगह फेंका जा रहा है. मरीजों का कहना है कि आज भोजन में आई दाल में कंकड़ और जली हुई रोटियां दी गई थीं. 2 दिन से उन्हें इसी तरह का भोजन दिया जा रहा है, कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
कोरोना मरीजों को दिया जा रहा गुणवत्ताविहीन खाना

वहीं मामले को लेकर भिंड कलेक्टर का कहना है कि लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं, इस तरह के माहौल में लापरवाही की गुंजाइश नहीं है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि भिंड में केंद्रीय विद्यालय के पास बने बालक छात्रावास में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां भी बाहर से आए लोगों को खाने में गुणवत्ताविहीन दाल और कच्ची रोटियां देने का मामला सामने आया था, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details