भिंड। एक ओर भारत सरकार और राज्य सरकार कोरोना से जंग लड़ने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. वहीं भिंड जिले में बनाए गए डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर में संदिग्ध मरीजों को घटिया क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है. ना तो इनकी कोई सुनवाई हो रही है, ना ही दोबारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है. मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
कोरोना मरीजों को दिया जा रहा गुणवत्ताविहीन खाना, कचरे में फेंकी जा रहीं रोटियां - bhind corona news
भिंड जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों को गुणवत्ताविहीन खाना देने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर कलेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कही है.
कचरे में फेंकी जा रही रोटियां
वहीं मामले को लेकर भिंड कलेक्टर का कहना है कि लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं, इस तरह के माहौल में लापरवाही की गुंजाइश नहीं है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि भिंड में केंद्रीय विद्यालय के पास बने बालक छात्रावास में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां भी बाहर से आए लोगों को खाने में गुणवत्ताविहीन दाल और कच्ची रोटियां देने का मामला सामने आया था, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था.