भिंड। भिंड लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर बसपा से बाबूराम जामौर ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो जीतते हैं तो क्षेत्र का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी ईमानदारी पर लोग भरोसा जताते हुये मुझे वोट करेंगे.
नामांकन दाखिल करने के बाद बोले महागठबंधन के प्रत्याशी, 'चुनाव परिणाण आने पर भिंड में बनेगा इतिहास' - नामांकन दाखिल,
भिंड लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर बसपा से बाबूराम जामौर ने नामांकन दाखिल कर दिया है. बाबूराम जामौर जब नामांकन दाखिल कर रहे थे, तब उनके साथ स्थानीय विधायक संजीव सिंह और सपा के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों से चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब चुनाव परिणाम आएगा तो भिंड में नया इतिहास बनेगा. उन्होंने दावा किया है कि क्षेत्र की जनता उन पर पूरी तरह भरोसा करेगी. भिंड सीट से बसपा विधायक संजीव सिंह ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस से जनता नाराज है, जिसका फायदा हमारी पार्टी के प्रत्याशी को मिलेगा.
संजीव सिंह ने कहा कि भिंड की जनता सब समझ चुकी है. जब बाबूराम जामौर नामांकन दाखिल कर रहे थे, तब उनके साथ स्थानीय विधायक संजीव सिंह और सपा के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस बार भिंड से बीजेपी ने संध्या राय मैदान हैं, जबकि कांग्रेस से युवा चेहरे को तरहीज देते हुये देवाशीष जरारिया को चुनावी अखाड़े में उतारा है.