भिंड। 3 और 4 जनवरी को होने वाली शिक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर भिंड में आजाद शिक्षक संघ द्वारा विरोध किया जा रहा है. इन शिक्षकों की मांग है कि विसंगतिपूर्ण तरीके से हो रही परीक्षा को रद्द करना चाहिए. शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के बहिष्कार की बात भी कही गई है.
रविवार-सोमवार को शिक्षक दक्षता परीक्षा
मप्र सरकार द्वारा एमपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं के परिणाम जिन हाईस्कूल में 40 प्रतिशत से कम रहे हैं, उन हाईस्कूल के केचमेंट एरिया के अंतर्गत सभी स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता परीक्षा देने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. इसका विरोध लगभग प्रदेश भर में जारी है. भिंड में भी आजाद शिक्षक संघ ने शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन इस सम्बंध में सौंपा हैं.
अनिवार्य सेवनिवृत्ति का बहाना है दक्षता परीक्षा
शिक्षकों का कहना है की एक शिक्षक जो डीएड, बीएड और फिर व्यापम की परीक्षा देकर शासकीय शिक्षक बनता है, विद्यालय के रिजल्ट बिगड़ने पर शिक्षक की परीक्षा लेना कहां से उचित है. परीक्षा के बाद अगर शिक्षक का रिजल्ट खराब आता है, तो उसे सरकार द्वारा 20-50 के फॉर्म्युला के तहत अनिवार्य सेवा निवृति होगी. पिछले साल भी इस तरह के 16 शिक्षकों को सेवा निवृत कर दिया गया था.