मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ayushman Card Scheme भिंड में कलेक्टर ने 34 कर्मचारियों का 2 हफ्ते का वेतन रोका, जाने क्या थी इसकी वजह - कार्य संतोषजनक न मिलने पर लिया एक्शन

सरकार गरीबों के लिए लगातार कई योजनाएं चला रही है. बावजूद इसके विभाग के कर्मचारी ही सरकार की इन योजनाओं का लाभ गरीब एवं आमजन तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं. ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान कार्ड योजना. इस कार्ड के जरिए हर गरीब का बेहतर इलाज हो सकता है. कार्ड बनाने में विभागीय कर्चमारी घोर लापरवाही बरत रहे हैं. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ऐसे लापरवाह 34 कर्मचारियों को चिन्हिंत करके उनका दो हफ्ते का वेतन रोक दिया है.(Bhind ayushman card scheme)

bhind ayushman card scheme
भिंड में कलेक्टर ने 34 कर्मचारियों का 2 हफ्ते का वेतन रोका

By

Published : Dec 1, 2022, 10:20 AM IST

भिंड। बीते कुछ समय से काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कलेक्टर काफी सख्त नजर आरहे हैं. पहले सीएम हेल्पलाइन निवारण में रुचि ना लेने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई होती रहती थी. वहीं अब आयुष्मान कार्ड योजना में लापरवाही बरतने वाले करीब 3 दर्जन कर्मचारियों को सजा दी गई है. (Collector withheld 2 weeks salary of 34 employees)

Bhopal: आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी परिजनों को थमाया बिल, अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को बनाया बंधक

कार्य संतोषजनक न मिलने पर लिया एक्शनः मिली जानकारी के मुताबिक भिंड कलेक्टर द्वारा गरीब और योजना के अंतर्गत पात्र जिलेवासियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी इसमें लगातार लापरवाही बरत रहे थे. कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने नगरीय निकाय अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की समीक्षा के दौरान पाया कि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति संतोषजनक नहीं थी. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरी है. अभी तो फिलहाल सिर्फ कर्मचारियाें का दो हफ्ते का वेतर रोका है. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो आगे और बड़ी कार्रवाई हो सकती है. (Action taken work is not satisfactory)

नगरीय निकाय के हैं 34 लापरवाह कर्मचारीःबताया जा रहा है कि कलेक्टर ने जिले की नगरीय निकायों के 34 ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया है जिन्होंने कार्ड योजना में लापरवाही बरती है. अब इनके नवंबर 2022 के वेतन से दो-दो सप्ताह के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है. अगर इन्होंने या इनके अलावा किसी अन्य भी इस तरह की घोर लापरवाही आगे बरती तो उसके परिणाम और घातक हो सकते हैं. (Action taken work is not satisfactory)

ABOUT THE AUTHOR

...view details