भिंड। लहार नगर में पिछले कुछ दिनों में तीन चार गायों पर धारदार हथियार से हमले हुए हैं. जिसके बाद सभी गायों को गौसेवक संतोष चौहान अपनी मां गायत्री गौशाला में ले गए, जिनका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं. वहीं लगातार गायों पर हो रहे प्राणघातक हमले से नगर के लोगों के अंदर काफी गुस्सा है.
गायों पर धारदार हथियार से हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - गायों पर धारदार हथियार से हमला
लहार नगर में पिछले कुछ दिनों में तीन चार गायों पर धारदार हथियार से हमले हुए हैं. जिसके बाद सभी गायों को गौसेवक संतोष चौहान अपनी मां गायत्री गौशाला में ले गए, जिनका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं. वहीं लगातार गायों पर हो रहे प्राणघातक हमले से नगर के लोगों के अंदर काफी गुस्सा है.
गौसेवक संतोष
वहीं ऐसा कौन है, जो गौमाता के ऊपर हमले कर रहा है, इस मामले में हमलावरों का पता लगाने और कानूनी कार्रवाई के तहत कड़ी सजा दिलाने को लेकर गौसेवक संतोष ने एक आवेदन लहार थाना प्रभारी को दिया.
थाना प्रभारी ने संतोष चौहान को आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं आवेदन देने से पहले दोषियों को दंड मिले इसके लिए सामूहिक रुप से मनसापूर्ण हनुमान से प्रार्थना की गई.