भिंड। भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के नौधा गांव में रात में सो रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
सोते वक्त युवक पर कुल्हाड़ियों से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
नौधा गांव में एक युवक पर सोते समय जानलेवा हमला किया है. इस दौरान युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे जिला अस्पताल के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है. पढ़िए पूरी खबर....
Breaking News
घटना की जानकारी मिलते ही रौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मेघ सिंह रात में घर के बाहर पलंग पर सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ीयों से हमला कर दिया. युवक के चिल्लाने पर बदमाश भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.