भिंड। जिस पुलिस पर रक्षा का दायित्व होता है, उसी पुलिस के कर्मचारियों की भिंड में कई महिलाओं ने जमकर मारपीट की. भारी भीड़ में मौजूद महिलाओं का आरोप था कि पुलिसवाले घर में महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे थे. घटना जिले के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ की है. जहां ये हंगामा एक जन्मदिन समारोह के दौरान हुआ. हालांकि पुलिस के मुताबिक इस घटना को अलग रूप देकर वीडियो रिकॉर्ड किया गया है.
क्या है पूरा मामला:सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए भिंड एसपी मनीष खत्री ने ETV भारत को बताया कि "वीडियो इन्होंने देखा है. पुलिस की टीम वहां इनामी फरार बदमाश को पकड़ने गई थी. असल में रौन थाना क्षेत्र में पुलिस को जानकारी मिली थी कि सौरभ चौहान नाम का इनामी फरार बदमाश जिस पर 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ररुआ गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचा है. जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. टीम ने आरोपी को देखते ही वहां पकड़ लिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और महिलाओं ने टीम पर हमला कर दिया. इस घटना को लेकर रौन थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मामला भी दर्ज कर लिया है."
आरोपी पर थे हत्या लूट मारपीट जैसे कई अपराध: एसपी मनीष खत्री ने बताया की "आरोपी सौरभ चौहान पर अलग अलग थानों में 11 मामले दर्ज हैं. जिनमें तीन बार फायरिंग का रिकॉर्ड है. इसने तीन बार गोलीबारी की थी. इसके अलावा अवैध हथियारों में मामला दर्ज है, हत्या का अपराध कायम है, लूट के दो अपराध है, लूट मामलों में फरार था. इसके साथ ही मारपीट के कुल 11 अपराध हैं. बदमाश सौरभ चौहान आदतन अपराधी है. जिसे पकड़ना जरूरी था. पुलिस टीम पर हुए हमले को पीकर भी पुलिस ने धारा 353 और जो मारपीट की, उन धाराओं में मर्ग कायम कर लिया है. कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.