भिंड। डकैत, अपराध और बीहड़ के नाम पर जिस चम्बल का खौफ आज भी लोगों के जेहन में है. (Bhind News) इस क्षेत्र की बदली तस्वीर और पर्यटन सम्पदाओं से देश को रूबरू कराने के लिए भिंड में 'अटेर महोत्सव' का आयोजन किया जाता है. 24 नवंबर से 28 नवंबर 2022 तक चलने वाला यह महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्षेत्रीय संस्कृति, वॉटर स्पोर्ट्स और पुरातनकाल से भरी ऐतिहासिक धरोहरों और साम्राज्य से पर्यटकों को अवगत कराएगा. किस तरह आयोजित होगा यह महोत्सव, क्या रहेगा खास, कैसी होगी इसकी रूपरेखा? और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन यह जानिए ETV भारत की इस रिपोर्ट में.(Tourism in Bhind) (Ater Mahotsava 2022)
रजिस्ट्रेशन शुरू: अटेर महोत्सव अंतर्गत खेल गतिविधियों में भाग लेने हेतु इच्छुक, टीम के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इसके लिए 15 नवंबर तक इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं. लम्बे समय के बाद आखिरकार भिंड जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाले चम्बल महोत्सव की गतिविधियां शुरू हो गईं हैं. भिण्ड जिले के अटेर में 24 नवंबर से 28 नवंबर 2022 तक अटेर महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.