भिंड/शहडोल/विदिशा।चार राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर मध्य प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ता भी खासा उत्साहित हैं. राज्य के हर जिले में पार्टी की जीत का जश्न मनाया गया. कहीं बुलडोजर रैली निकाल कर, तो कहीं होली से पहले दिवाली मनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. प्रदेश के विदिशा, शहडोल, भिंड जिले से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई, जहां कार्यकर्ता पार्टी की जीत पर जमकर झूमे.
भिंड में भाजपाईयों का जश्न
उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की खुशी बीजेपी कार्यकर्ताओं में अलग ही दिखाई दे रही है. जितना जश्न का माहौल उत्तरप्रदेश में है, कुछ वैसा ही मध्यप्रदेश में भी दिखा. उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे एमपी के भिंड ज़िले में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर और ढोल-नगाड़े पर नाच कर खुशी जाहिर की. मुख्य बाजार से रैली भी निकाली गई. इस दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य और मप्र महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्कान्ता तोमर ने इसे जनता का ऐतिहासिक फैसला बताया.
आदिवासी बाहुल्य शहडोल में कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा गदगद है. यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की जीत से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. जहां-जहां जीत हुई है वहां तो जश्न मनाया ही जा रहा है, साथ ही दूसरे राज्यों में भी जश्न का माहौल है. रिजल्ट आने के बाद शाम होते ही शहडोल जिला मुख्यालय में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. जिला मुख्यालय के गांधी चौक में भाजपा कार्यकर्ता जमकर थिरके, साथ ही होली से कुछ दिन पहले ही होली के रंग में नज़र आये.