मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: कांजी हाउस खोलने की मांग को लेकर SDM को दिया आवेदन - Kanji House in Bhind

लहार में लंबे समय से बंद पड़े कांजी हाउस को शुरू करने के लिए युवा समाजसेवी और राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना अवार्ड से सम्मानित संतोश चौहान ने कांजी हाउस को खुलवाने के लिए एसडीएम को आवेदन सौंपा. पढ़िए पूरी खबर...

Application submitted to SDM for opening Kanji House
कांजी हाउस खुलवाने को लेकर सौंपा आवेदन

By

Published : Jun 10, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 7:32 PM IST

भिंड।लहार कस्बे में स्थित नगर परिषद के द्वारा एक कांजी हाउस बनवाया गया था, लेकिन नगर परिषद द्वारा कांजी हाउस में ताला लगाया हुआ है, जिसे खोलने की मांग पिछले कई दिनों से उठ रही है. आज राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना अवार्ड से सम्मानित संतोष चौहान के नेतृत्व में एसडीएम आरए प्रजापित को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.

संतोष चौहान गायों की दुर्दशा और बुरे हालातों से दुखी होकर पिछले काफी समय से बंद पड़े कांजी हाउस को शुरू करवाने के लिए प्रशासन से कई बार अनुरोध कर चुके हैं. इस संबध में संतोश चौहान ने तत्कालीन जिला कलेक्टर और तत्कालीन एसडीएम महोदय को भी आवेदन दिया था. जिसके बाद आज संतोष चौहान के नेतृत्व में नगर परिषद लहार की बंद पड़ी कांजी हाउस को चालू करवाने के संबंध में एसडीएम को आवेदन सौंपा गया.

आवेदन देने पहुंचे संतोष चौहान के साथ नगर के युवा, वरिष्ठ बुद्धिजीवी जन मौजूद रहे. संतोश चौहान पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ी कांजी हाउस को चालू करवाने के लिए प्रशासन को कई बार अनुरोध कर चुके हैं. इस संबंध में संतोष चौहान द्वारा पूर्व में तत्कालीन जिला कलेक्टर और तत्कालीन एसडीएम को भी आवेदन दिए थे, लेकिन उन आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसे देखते हुए आज फिर इस मामले को लेकर लहार एसडीएम को आवेदन दिया गया है, आवेदन में नगर की घायल बीमार गायों को रखने की प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था ना होने का जिक्र किया गया है. रोड के किनारे व अन्य स्थानों पर बीमार घायल गायों को सही इलाज नहीं मिलने, चारा, पानी नहीं मिलने के कारण वो मर जाती हैं. बीमार गायों को रखने के लिए एसडीएम से तत्काल प्रभाव से कांजी हाउस को शुरू करने की मांग वाला आवेदन सौंपा गया.

Last Updated : Jun 10, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details