मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफियाओं पर लगाम लगाने की तैयारी में प्रशासन, भिंड में एंटी माफिया सेल का गठन

मिलावट माफिया, रेत माफिया, भू-माफिया, कब्जा माफिया, हफ्ता वसूली और संगठित अपराधों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए संयुक्त एंटी माफिया सेल का गठन किया गया है.

anti mafia cell constituted
अब माफियाओं की खैर नहीं, तैयार हो रही लिस्ट

By

Published : Dec 17, 2019, 11:31 PM IST

भिंड।मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. जिले में भी सक्रिय हो रहे माफिया पर रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त एंटी माफिया सेल का गठन किया है.

अब माफियाओं की खैर नहीं, तैयार हो रही लिस्ट
ये एंटी माफिया सेल जिले में पनप रहे और सक्रिय मिलावट माफिया, रेत माफिया, भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा. इस बात की जानकारी देते हुए भिंड एसपी ने बताया कि शहर में सभी विभागों से जानकारी जुटाई जा रही है. माफियाओं की लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही हर 15 दिन में कार्रवाईयों के संबंध में रिपोर्ट भी उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी.

बता दें कि एंटी माफिया सेल में सभी विभागों के अधिकारी शामिल किए गए हैं साथ ही एसडीएम और एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details