भिंड।मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. जिले में भी सक्रिय हो रहे माफिया पर रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त एंटी माफिया सेल का गठन किया है.
माफियाओं पर लगाम लगाने की तैयारी में प्रशासन, भिंड में एंटी माफिया सेल का गठन - anti mafia cell constituted in bhind
मिलावट माफिया, रेत माफिया, भू-माफिया, कब्जा माफिया, हफ्ता वसूली और संगठित अपराधों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए संयुक्त एंटी माफिया सेल का गठन किया गया है.
अब माफियाओं की खैर नहीं, तैयार हो रही लिस्ट
बता दें कि एंटी माफिया सेल में सभी विभागों के अधिकारी शामिल किए गए हैं साथ ही एसडीएम और एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.