मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से नाराज कांग्रेसियों ने फूंका सिंधिया का पुतला

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल हो जाने से नाराज क्षेत्रीय विधायक रणवीर सिंह जाटव ने भिंड के गोहद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की और सिंधिया का पुतला फूंका.

Congressmen burnt Scindia's effigy
कांग्रेसियों ने फूंका सिंधिया का पुतला

By

Published : Mar 16, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:05 PM IST

भिंड। प्रदेश में हो रहे सियासी उठापटक के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल हो जाने से नाराज क्षेत्रीय विधायक रणवीर सिंह जाटव ने जिले के गोहद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की. बैठक के बाद सिंधिया का पुतला भी फूंका गया. इसमें कांग्रेस के सभी वक्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य दिए. साथ ही आगामी दिनों में होने वाली सभी तैयारियों के लिए कमर कसकर तैयार रहने का संकल्प लिया.

कांग्रेसियों ने फूंका सिंधिया का पुतला

ये कार्यक्रम लगभग 3 बजे से बंसल मैरिज गार्डन के सामने शुरू हुआ, जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी देवाशीष जरारिया ने कहा कि कांग्रेस एक बहुत बड़ी पार्टी है. सिंधिया जी के अनुसार उन्हें सम्मान नहीं मिला. जबकि वे 10 वर्ष तक कैबिनेट मंत्री रहे. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी और अन्य पदों पर भी रहे. अब उन्होंने भाजपा का दामन थाम कर कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details