मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मनाया वुमन्स डे, अधिकारों व लैंगिक समानता के बारे में दी जानकारी - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

जिले में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से इंटरनेशनल वुमन्स डे मनाया, जहां महिलाओं और बच्चियों को उनके अधिकारों और लैंगिक समानता के बारे में बताया गया.

Anganwadi workers celebrated international Women's Day
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मनाया वुमन्स डे

By

Published : Mar 8, 2020, 11:21 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 11:45 PM IST

भिंड। जिले के मिहोना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शर्मिला शर्मा ने वार्ड नंबर 5 आंगनबाड़ी केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर महिलाएं और बच्चियां मौजूद रही.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मनाया वुमन्स डे

कार्यक्रम में बताया गया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता हैं. यह 109वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. साल 1975 में जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाना शुरू किया. इसके बाद एक थीम के तहत 1996 में मनाया गया. इसकी पहली थीम ''सेलीब्रेटिंग द पास्ट, प्लानिंग फॉर द फ्यूचर'' थी. वहीं अभी के महिला दिवस की थीम महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है.

इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों को बराबरी और उनके अधिकारों के बारे में बताया गया. साथ ही गर्भवती महिलाओं को कभी भी लिंग परीक्षण नहीं करवाना चाहिए, जिसके बारे में जानकारी दी गई.

पखवाड़ा कार्यक्रम 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक मनाया जाएगा, जिसमें 7 माह से 5 साल तक के बच्चों का वजन किया जाएगा, जिसमें CSAM के अंतर्गत बच्चों को चिन्हित किया जायेगा.

Last Updated : Mar 8, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details