भिंड। जिले में जिगित्सा कंपनी के तहत संचालित 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी लगातार प्रताड़ित कर रही है. कंपनी के पदाधिकारी किसी भी तरह की बातचीत को तैयार नहीं है. बार-बार बिना बताए पैसा काट लिए जाते हैं और सैलरी भी नहीं दी जा रही है. एंबुलेंस कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी कटौती की राशि और वेतन नहीं दिया जाएगा तो वो हड़ताल करेगी .
दूसरे दिन भी जारी रही 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल - भिंड न्यूज
भिंड में 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के कर्मचारियों की वेतन में कटौती को लेकर और समय से ना मिलने पर हड़ताल पर है. साथ ही मांग की है अगर वेतन राशि नहीं दी जाती है तो वह हड़ताल जारी रखेंगे.
दरअसल मध्यप्रदेश शासन के गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने और ले जाने के लिए जिगित्सा कंपनी ने प्रदेश भर में संजीवनी 108 जननी एक्सप्रेस का अनुबंध किया गया है. लेकिन एंबुलेंस के कर्मचारी वेंडर कंपनी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए हैं. भिंड जिले में 15 जननी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है लेकिन हड़ताल के चलते सभी को जिला अस्पताल में खड़ा कर दिया गया है.
बता दें कि भिंड के साथ ही ग्वालियर दतिया मुरैना में भी हड़ताल कर दी गई है साथ ही सोमवार को गुना और अशोक नगर में भी जननी एक्सप्रेस कर्मचारी एंबुलेंस संचालन बंद करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में मंगलवार तक पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस की हड़ताल हो सकती है.