भिंड। जिले के मेहगांव में विधानसभा में कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा की. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पक्ष में वोट मांगा, और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अजय सिंह ने हेमंत कटारे के समर्थन में की सभा, कहा: बीजेपी सरकार से थक चुकी है प्रदेश की जनता - ajay singh
भिंड के मेहगांव में कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने चुनावी सभा की. जहां कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के समर्थन में लोगों से उन्हें जिताने की अपील की. वहीं बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
![अजय सिंह ने हेमंत कटारे के समर्थन में की सभा, कहा: बीजेपी सरकार से थक चुकी है प्रदेश की जनता Ajay Singh, Congress leader](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9374143-807-9374143-1604110556637.jpg)
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आमतौर पर किसी विधायक के सांसद बन जाने या मृत्यु हो जाने पर उपचुनाव होता है, लेकिन बाबासाहेब अम्बेडकर ने भी कभी नहीं सोचा होगा, कि देश में इस तरह की मंडी लगेगी और इतने बड़े स्तर पर उपचुनाव होगा. शिवराज के झूठे आश्वासन से जनता ने परेशान होकर कांग्रेस को सत्ता में लाया था. वहीं अब इस तरह सरकार गिराकर उपचुनाव कराए जा रहे है.
इसी के साथ उन्होंने कई गम्भीर आरोप भी लगाए, वहीं सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब उनके झूठे वादे सुनकर पक चुकी है. अजय सिंह राहुल ने भरौली में भी चुनावी सभा की और लोगों से मतदान के दिन हेमंत कटारे के पक्ष में वोट देने की अपील की.