भिंड।चंबल अंचल में आज से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने अवैध खनन के मुद्दे पर नदी बचाओ यात्रा शुरु की है. इस यात्रा के शुभारंभ में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अजय सिंह ने कहा कि आने वाले उपचुनावों में कांग्रेस सभी 27 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस के साथ गद्दारी की है जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.
अजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश और ग्वालियर-चंबल की जनता को धोखा दिया है. इसलिए चंबल की जनता अब सिंधिया को करारा जवाब देने के लिए बैठी है. क्योंकि जनता जागरुक है वह सब जानती है कि उसके साथ किसने धोखा किया है. अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश का विकास कर रही थी. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के साथ मिलकर जनता की चुनी हुई सरकार को गिरा दिया. यह प्रदेश के साथ उनका सबसे बड़ा धोखा है. इसलिए अब जनता ही उन्हें जवाब देगी.