मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजय सिंह का सिंधिया पर निशाना, कहा- जनता देगी गद्दारी का जवाब, सभी सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत - गोविंद सिंह की नदी बचाओ यात्रा

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. भिंड में नदी बचाओ यात्रा के दौरान अजय सिंह ने कहा प्रदेश की जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी गद्दारी का जवाब जरुर देगी और कांग्रेस हर सीट पर जीत दर्ज करेगी.

bhind news
अजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष

By

Published : Sep 5, 2020, 7:04 PM IST

भिंड।चंबल अंचल में आज से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने अवैध खनन के मुद्दे पर नदी बचाओ यात्रा शुरु की है. इस यात्रा के शुभारंभ में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अजय सिंह ने कहा कि आने वाले उपचुनावों में कांग्रेस सभी 27 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस के साथ गद्दारी की है जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.

अजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष

अजय सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश और ग्वालियर-चंबल की जनता को धोखा दिया है. इसलिए चंबल की जनता अब सिंधिया को करारा जवाब देने के लिए बैठी है. क्योंकि जनता जागरुक है वह सब जानती है कि उसके साथ किसने धोखा किया है. अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश का विकास कर रही थी. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के साथ मिलकर जनता की चुनी हुई सरकार को गिरा दिया. यह प्रदेश के साथ उनका सबसे बड़ा धोखा है. इसलिए अब जनता ही उन्हें जवाब देगी.

शिव'राज' में हो रहा अवैध खनन

अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के राज में पूरे प्रदेश में जमकर अवैध खनन हो रहा है. खासकर ग्वालियर चंबल में अवैध रेत खनन और माफिया बेलगाम हो चुके हैं. जहां सरकार रेत खनन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. इसलिए अब गोविंद सिंह के नेतृत्व में यह नदी बचाओं यात्रा निकाली जा रही है. ताकि प्रदेश में अवैध खनन रुक सके. जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details