मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक के बाद के हालात, बाजार खुलते ही टूटने लगा सोशल डिस्टेंसिंग - madhya pradesh unlock

भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस के निर्देश में बाजार खोलने की गाइडलाइन जारी की गई थी. मिहोना लहार रौन में सोमवार को जिले के कई बाजारों को राहत दी गई. बाजार खुलने की खबर के साथ ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

unlock-social-distancing
सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : May 25, 2021, 7:14 AM IST

भिंड। शहर से लेकर आस पास के कस्बों में सोमवार से बाजारों को खोले जाने की राहत जिला प्रशासन ने दी थी. यह बाजारों को सशर्त खोले जाने की गाइडलाइन तैयार की गई. इस दौरान दैनिक उपयोगी वस्तुएं, सर्विसेज सेक्टर्स और कृषि संबंधी सामग्री की खरीद-फरोख्त की जा सकेगी. बाजार के खुलने की खबर के बाद सोमवार को भिंड शहर के साथ आस-पास कस्बों के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ आ गयी. बाजार में दुकानों पर कतार में खड़े होकर ग्राहक खरीदारी करने के लिए तैयार थे.

राजधानी भोपाल 1 जून से 'UNLOCK', रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाएंगे

दुकानों पर गाेल घेरे व रस्सी बांधकर ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कराया जा सका. सबसे ज्यादा बुरे हालात मिहाेना कस्बे के बाजार का देखने को मिला, यहां का बाजार संकरा बाजार है. यह नगर का रास्ता भिंड, लहार और यूपी की सीमा से जुड़ता है. यहां के बाजार में हर दिन भीड़ रहती है. सोमवार को भी यह हालात रहे. बाजार में कुछ ऐसे भी लोग नजर आए जिन्होंने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था.

अनलॉक के बाद बाजार में फिर टूटे कोविड नियम

भिंड जिले के उन जिलों की सूची में है. जहां कोविड संक्रमण के सेकंड फेस के दौरान सबसे पहले अनलॉक किया गया. पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जिले भर के बाजारों में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा था. भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस के निर्देश में बाजार खोलने की गाइडलाइन जारी की गई थी. मिहोना लहार रौन में सोमवार को जिले के कई बाजारों को राहत दी गई. बाजार खुलने की खबर के साथ ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

गोल मार्केट पर पुलिस दिखी सख्त

भिंड शहर के गोल मार्केट पर कोरोना कर्फ्यू की ढील के दौरान कई दुकानें खुली. इस दौरान पुलिस सख्त दिखी. जिला प्रशासन के अफसर भी गश्त करते नजर आए. पूरे समय पुलिस प्रशासन के अफसर सख्ती दिखाते रहे. इधर लहार, रौन, मिहोना व दबोह आलमपुर में भी बाजार खुले. इन क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा लाउड स्पीकर से कोविड नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी जाती रही. 12 बजे के बाद इन क्षेत्रों के बाजारों को बंद कराया दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details