मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन ने ली शांति समिति की बैठक - Administration took peace committee meeting for upcoming festivals

गोहद में बुधवार को आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के गणमान्य नागरिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और आने वाले त्योहारों को मनाने की रुपरेखा तैयार की गई.

Peace committee meeting organized to prepare the framework of festivals
त्योहारों की रुपरेखा तैयार करने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

By

Published : Aug 20, 2020, 2:42 PM IST

भिंड। गोहद में बुधवार देर शाम थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा, एसडीएम शुभम शर्मा, तहसीलदार शिल्पा सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जहां सभी आगामी त्योहार मनाने की रूपरेखा तय की गई.

आने वाले दिनों में सभी समुदाय के त्योहार जैसे गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, राधा अष्टमी, पर्यूषण पर्व है, जिसे लेकर गोहद प्रशासन ने शांति समिति की बैठक ली, जिसमें हिंदू मुस्लिम और सभी वर्ग के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिनसे विचार विमर्श किया गया. साथ ही शासन के आदेशानुसार ताजिया और गणेश प्रतिमाएं एक फीट से ऊंची स्थापित नहीं करने और किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने की अपील की.

समाज के लोगों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए, साथ ही कहा कि जो ताजिए पूर्व से ही बड़ी इमारत के रूप में बन गए हैं, उन्हें दफनाने का भी कोई नियम बताना चाहिए, जिससे वो दफनाए जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details