मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने भेजा घर, खेतों की कटाई के लिए आए थे मजदूर - administration sent laborers

भिंड में खेतों की कटाई करने के लिए अन्य जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने उनके गृह गांव और टीकमगढ़ सहित अन्य जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया है.

administration sent laborers from other districts to their villages
अन्य जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने भेजा उनके गांव

By

Published : Apr 29, 2020, 11:52 PM IST

भिंड। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते 22 मार्च को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, जिससे जिले के साथ अन्य जिले टीकमगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर सहित अन्य जिलों से मजदूर बड़ी संख्या में आए हुए थे जो 22 मार्च को हुए लॉकडाउन के कारण गांवों में ही फंसे रह गए थे. जिसमें से कई मजदूर कई सैकड़ों मील पैदल चलकर अपने घर निकल गए. वही कई जगह पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए मजदूरों को ग्वालियर की ओर जा रहे खाली ट्रकों में बिठाकर भेजने की व्यवस्था की.

वही जो मजदूर अभी शेष बचे हुए हैं उन्हें आज जनपद पंचायत सीईओ नवल किशोर पाठक ने कलेक्टर छोटे सिंह से बस का आग्रह कर जनपद पंचायत सीईओ और सब इंस्पेक्टर नागेश शर्मा की मौजूदगी में मजदूरों को व्यवस्थित तरीके से बस में बैठा कर रवाना किया. साथ ही सफाई क्रांति अभियान के सदस्यों ने सभी के लिए भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए. वही समाजसेवियों ने उनके नाश्ते की भी व्यवस्था भी कराई गई.अन्य जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने टीकमगढ़ सहित उनके गांव भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details