भिंड। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते 22 मार्च को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, जिससे जिले के साथ अन्य जिले टीकमगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर सहित अन्य जिलों से मजदूर बड़ी संख्या में आए हुए थे जो 22 मार्च को हुए लॉकडाउन के कारण गांवों में ही फंसे रह गए थे. जिसमें से कई मजदूर कई सैकड़ों मील पैदल चलकर अपने घर निकल गए. वही कई जगह पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए मजदूरों को ग्वालियर की ओर जा रहे खाली ट्रकों में बिठाकर भेजने की व्यवस्था की.
दूसरे जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने भेजा घर, खेतों की कटाई के लिए आए थे मजदूर - administration sent laborers
भिंड में खेतों की कटाई करने के लिए अन्य जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने उनके गृह गांव और टीकमगढ़ सहित अन्य जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया है.
अन्य जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने भेजा उनके गांव
वही जो मजदूर अभी शेष बचे हुए हैं उन्हें आज जनपद पंचायत सीईओ नवल किशोर पाठक ने कलेक्टर छोटे सिंह से बस का आग्रह कर जनपद पंचायत सीईओ और सब इंस्पेक्टर नागेश शर्मा की मौजूदगी में मजदूरों को व्यवस्थित तरीके से बस में बैठा कर रवाना किया. साथ ही सफाई क्रांति अभियान के सदस्यों ने सभी के लिए भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए. वही समाजसेवियों ने उनके नाश्ते की भी व्यवस्था भी कराई गई.अन्य जिलों से आए मजदूरों को प्रशासन ने टीकमगढ़ सहित उनके गांव भेज दिया है.