मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई, अवैध रेत का परिवहन करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

भिंड जिले में नायब तहसीलदार ने दबोह क्षेत्र में अवैध रेत खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है. इस दौरान रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए गए हैं.

Three tractor sand seized while transporting illegal sand in bhind
अवैध रेत का परिवहन करते तीन ट्रैक्टर रेत जब्त

By

Published : May 9, 2020, 5:15 PM IST

भिंड।पूरा देश लॉकडाउन के चलते कई परेशानियों का सामना कर रहा है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इसी बीच अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं और रेत के काला कारोबार को धड़ल्ले से चला रहे हैं. वहीं भिंड जिले में नायब तहसीलदार ने दबोह क्षेत्र में अवैध रेत खनन माफियाओं पर कार्रवाई की है. इस दौरान रेत का अवैध परिवहन करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली रेत पकड़ी गई है.

लॉकडाउन में भी रेत माफिया बाज नहीं आ रहे हैं, लगातार अवैध रेत का कारोबार जारी है. भिंड जिले के दबोह से लगातार अवैध रेत खनन की शिकायत मिल रही थी, जिसे देखते हुए ये कार्रवाई की गई है.

रेत के अवैध परिवहन की नायब तहसीलदार को शिकायत मिली थी, जिसके बाद नायब तहसीलदार राजेंद्र मोर्य ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत जब्त की है. इस दौरान दबोह थाना पुलिस को बुलाकर रेत का अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details