भिंड। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन चार में कुछ शर्तों के साथ छूट देते हुए बाजार खोलने की इजाजत दी है. लेकिन जिन इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है वहां भी व्यापारियों ने मुख्य बाजार खोल दिया. जिससे दुकानों पर आने जाने वालों की भीड़ लगने लगी. जब मामले की जानकारी प्रशासन को लगी तो प्रशासन के अधिकारियों की व्यापारियों के साथ बहसबाजी हुई. जिसके बाद कंटेनमेंट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया.
कंटेनमेंट एरिया में व्यापारियों ने खोली दुकानें, प्रशासन ने इलाके को किया सील - Bhind's main market seal
भिंड जिला प्रशासन ने बुधवार देर रात मेन बाजार को फुल एरिया कंटेनमेंट कर दिया है. सभी जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं. सदर बाजार और हाउसिंग कॉलोनी के पूरे एरिया को मुख्य रास्तों को बैरिकेड से सील कर दिया है.
भिंड जिला प्रशासन ने टोटल कंटेनमेंट करने का निर्णय लेते हुए बुधवार देर रात फुल एरिया कंटेनमेंट कर दिया है. सभी जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं. सदर बाजार और हाउसिंग कॉलोनी के लगभग पूरे एरिया के मुख्य रास्तों को बैरिकेड से सील कर दिया हैं.
वहीं कई व्यापारियों में इस बात को लेकर विरोधाभास भी है लेकिन प्रशासन को सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है. कंटेनमेंट एरिया में किसी भी व्यक्ति के आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है हालांकि मेडिकल सर्विस टीम, पुलिस और सफाई कर्मियों को आवाजाही की अनुमति है.