भिंड की सांधरी रेत खदान पर प्रशासन का छापा, रेत माफिया मौके से फरार - sandhri sand mine
भिंड में रेत माफियाओं के खिलाफ माइनिंग विभाग और पुलिस ने सांधरी रेत खदान पर छापेमार कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने पनडुब्बी को जला दिया है
भिंड में हुई प्रशासन कि छापेमार कार्रवाई
भिंड। जिला इन दिनों रेत माफियों का गढ़ बना हुआ है. बावजूद इसके ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण माफिया खुलेआम नदियों से रेत का अवैध खनन करने में लगे हुए, वहीं प्रशाशन छुटपुट कार्रवाई कर वाहवाही लूटने का प्रयास करता रहता है.