भिंड। जिले के गोहद क्षेत्र में संचालित मांस और अंडों की दुकानों को बंद कर दिया गया है. गुरुवार को दुकाने बंद करने की कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासनिक अमले ने दुकाने बंद करवाते हुए हिदायत दी कि, आगामी आदेश तक दुकानें न खोली जाएं. इसके बाद भी कोई दुकान खुली हुई मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बर्ड फ्लू के चलते प्रशासन ने बंद कराई मांस-अंडों की दुकानें - gohad
भिंड कलेक्टर के आदेश पर गोहद में मांस और अंडों की दुकानों को बंद करवा दिया गया है. बता दें कि, बीते दिनों बर्ड फ्लू से भारी संख्या में मुर्गियों की मौत हो गई थी, जिसके चलते ये कदम उठाया गया है.
बर्ड फ्लू के चलते प्रशासन ने बंद कराई मांस-अंडों की दुकानें
बता दें कि, हाल ही में मेहगांव क्षेत्र में बर्ड फ्लू से कई मुर्गियां मरी पाई गई थीं. जिसके चलते कलेक्टर छोटे सिंह ने तुरंत जिले की सभी दुकानों को बंद कराने के आदेश दिए है. कलेक्टर के आदेश के बाद एसडीएम आरए प्रजापति, सीएमओ सैयद रेहान अली, थाना प्रभारी संजय एक्का, तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद पनिका ने नगरपालिका अमले के साथ जाकर नगर में संचालित सभी मांस की दुकानों को बंद करवाया.