भिंड। महर्षि अरविंद महाविद्यालय परिसर में बने अवैध मकानों को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम JCB मशीनों से हटा रही है. इन अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को हाईकोर्ट से आदेश जारी हुए हैं. जिस पर राजस्व, पुलिस, कॉलेज प्रबंधन और नगर पालिका की सामूहिक टीम कार्रवाई कर रही है.
कॉलेज परिसर में बने अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई
भिंड के महर्षि अरविंद महाविद्यालय परिसर में बने अवैध मकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान लगभग 40 मकानों को प्रशासन ने अपनी निगरानी में ध्वस्त कराया.
कॉलेज परिसर में बने अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई
इस कार्रवाई के दौरान परिसर में बने हुए लगभग 40 मकानों को प्रशासन ने अपनी निगरानी में ध्वस्त कराया. वहीं जानकारी के मुताबिक इन सभी अतिक्रमणकारियों को शासन ने एक महीने पहले ही नोटिस जारी कर दिया था. उसके बाद भी लगातार इस संबंध में सूचनाएं दी जा रही थीं, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर आज प्रशासन ने लगभग सुबह 11 बजे से अपनी कार्रवाई शुरू की. फिलहाल वहां मौजूद सभी अवैध मकानों पर कार्रवाई जारी है.
Last Updated : Feb 5, 2020, 3:25 PM IST