भिंड।कलेक्टर के आदेश के बाद भिंड के लहार नगर में अवैध बिजली कनेक्शन लेने वालों पर कार्रवाई की गई है. सोमवार को लहार एसडीएम आर.ए.प्रजापति के नेतृत्व में बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली की चोरी करने वाले 110 लोग और 42 बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं.
बिजली चोरी करने वाले 110 घरों पर प्रशासन की कार्रवाई, काटे गए कनेक्शन - भिंड न्यूज़ रीवा
सोमवार को लहार एसडीएम आर.ए.प्रजापति के नेतृत्व में बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली की चोरी करने वाले 110 लोग और 42 बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं.
Indian Railways/IRCTC: एमपी-यूपी के यात्री ध्यान दें, इंदौर से इन ट्रेनों का हो रहा संचालन
भिंड के लहार इलाके से बिजली चोरी की कई समय से शिकायत सामने आ रही थी. जिसके बाद भिण्ड कलेक्टर सतीष कुमार के निर्देश पर तहसीलदार नवीन भारद्वाज, नायब तहसीलदार आरती गौतम, उप निरीक्षक पुलिस आदिल खान, सहायक उप निरक्षक प्रभाशंकर उपाध्याय और अन्य पुलिस फोर्स थाना लहार ने बिजली की चोरी कर रहे लोगों के घरों पर छापा मारा था. अधिकारियों के मुताबिक, लहार क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.