भिंड। मध्यप्रदेश शासन द्वारा बड़े स्तर पर मिलावटखोरों एवं अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत गोहद अनुभाग के मौ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कई जगह छापा मारा. जिसमें 100 से ज्यादा दूध पाउडर के कट्टे, रिफाइंड तेल, मावा, घी एवं केमिकल आदि जब्त किए है. इसके साथ ही पुलिस ने दूध से भरा टैंकर भी जब्त किया है, साथ ही खाद्य अधिकारियों ने सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है.
अवैध डेयरियों पर पुलिस का 'शिकंजा', जांच के लिए भेजे सैंपल
भिंड के मौ थाना पुलिस ने अवैध रुप से संचालित हो रहे डेयरियों पर छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा सामग्रियों को जब्त किया है.
डेयरियों पर छापामार कार्रवाई
इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भिंड पुलिस टीम बनाकर जगह-जगह छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. जिससे बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बनाया जा रहा मावा जब्त करने की कार्रवाई की है. भिंड में अवैध डेयरियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.