मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'सफेद जहर' बनाने का चल रहा कारोबार, खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई - rai ki pali village

खाद्य विभाग की टीम ने भिंड जिले के राई की पाली गांव में नकली दूध बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें टीम ने मौके से हजारों लीटर नकली दूध व कैमिकल्स बरामद किया है.

action-against-milk-adulterated-group-in-bhind
नकली दूध बनाने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Nov 28, 2019, 9:32 PM IST

भिंड। गोहद तहसील में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस के अमले ने दबिश देकर नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने मौके से नकली दूध समेत भारी मात्रा में कैमिकल्स बरामद किए हैं.

खाद्य विभाग ने जब्त किया नकली दूध

नकली दूध का चल रहा कारोबार
राई की पाली गांव में कई दिनों से नकली दूध बनाने का कारोबार चल रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मारवाड़ी डेयरी में नकली दूध बनाया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने हजारों लीटर नकली दूध के साथ भारी मात्रा में कैमिकल्स बरामद किए हैं.

कई दिनों से मिल रही थी सूचना
कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि लगातार कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि राई की पाली गांव में नकली दूध बनाया जा रहा है. जब बुधवार रात हमें कंफर्म हो गया कि जानकारी सही है, तो अगले ही दिन टीम भेजकर दबिश दी गई. उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से नकली दूध बनाने का कारोबार कर रहे थे. कलेक्टर ने कहा है कि अब लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details