भिंड़।मिलावट के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने भिंड में सफेद जहर सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री समेत उससे जुड़े अलग-अलग इलाकों में कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 27 हज़ार लीटर से ज्यादा नकली दूध बरामद किया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली दूध तैयार करने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाली सामग्री समेत कई कैमिकल्स भी मौके से बरामद किए गए हैं. खाद्य विभाग की ओर से भी सैंपल लिए गए है पुलिस की कार्रवाई जारी है.
चंबल क्षेत्र की पहचान बीहड़ों के साथ ही अब मिलावट खोरी के लिए भी बनती जा रही है इस बात का बड़ा उदाहरण रविवार को हुई पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई ने दिया है. कार्रवाई मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार लक्ष्मी डेयरी नाम की एक नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर की गई जहां, आरोपी डेयरी संचालक के साथ ही नकली दूध और नकली दूध बनाने का सामान, मशीन और नकली घी भी बरामद किया गया.
भिंड में भारी मात्रा में मिला मिलावटी दूध
भिंड में लक्ष्मी डेयरी पर कार्रवाई के दौरान 10 हज़ार लीटर से ज्यादा नकली दूध बरामद किया गया. साथ ही एक टैंक में भी मिलावट कर तैयार किया गया नकली दूध पाया गया, इसके अलावा पास ही बने गोदाम से 2 टीन नकली घी और 43 टीन पाम ऑयल, 2 बोरी मेल्डोज पाउडर, 7 बोरी मेथाडीन पाउडर भी बरामद किया है. वही आरोपी डेयरी संचालक सहित 2 कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है.