मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावट के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, इन ठिकानों पर तैयार हो रहा था सफेद जहर - against adulteration in Bhind

भिंड में सफेद जहर सप्लाई करने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जहां से कुल 27000 लीटर मिलावटी और नकली दूध, 275 बोरी मेथाडीन पाउडर, 40 टिन नकली घी, 65 टिन पाम ऑयल जब्त किया गया है.

Action against adulteration in Bhind
मिलावट के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 21, 2020, 3:15 AM IST

भिंड़।मिलावट के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने भिंड में सफेद जहर सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री समेत उससे जुड़े अलग-अलग इलाकों में कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 27 हज़ार लीटर से ज्यादा नकली दूध बरामद किया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली दूध तैयार करने के लिये इस्तेमाल किये जाने वाली सामग्री समेत कई कैमिकल्स भी मौके से बरामद किए गए हैं. खाद्य विभाग की ओर से भी सैंपल लिए गए है पुलिस की कार्रवाई जारी है.

मिलावट के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक

चंबल क्षेत्र की पहचान बीहड़ों के साथ ही अब मिलावट खोरी के लिए भी बनती जा रही है इस बात का बड़ा उदाहरण रविवार को हुई पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई ने दिया है. कार्रवाई मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार लक्ष्मी डेयरी नाम की एक नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पर की गई जहां, आरोपी डेयरी संचालक के साथ ही नकली दूध और नकली दूध बनाने का सामान, मशीन और नकली घी भी बरामद किया गया.

मिलावट के खिलाफ कार्रवाई

भिंड में भारी मात्रा में मिला मिलावटी दूध

भिंड में लक्ष्मी डेयरी पर कार्रवाई के दौरान 10 हज़ार लीटर से ज्यादा नकली दूध बरामद किया गया. साथ ही एक टैंक में भी मिलावट कर तैयार किया गया नकली दूध पाया गया, इसके अलावा पास ही बने गोदाम से 2 टीन नकली घी और 43 टीन पाम ऑयल, 2 बोरी मेल्डोज पाउडर, 7 बोरी मेथाडीन पाउडर भी बरामद किया है. वही आरोपी डेयरी संचालक सहित 2 कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है.

मिलावटी दूध बरामद

आरोपी संचालक की निशानदेही पर छापा

सख्ती से पूछने पर आरोपी संतोष ओझा ने अन्य जगहों पर सप्लाई की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उन ठिकानों पर भी दबिश देना शुरू किया. सबसे पहले महावीर गंज इलाके में बनी दिलीप जैन की दुकान तलाशी की गई जहां से करीब साढ़े 33 टीन क्लीन नकली घी, 73 बोरी मेथाडीन पाउडर और 20 टीन पाम ऑयल भी जब्त हुआ, इसके साथ ही गोपाल चिलर प्लांट से भी करीब 12 हज़ार लीटर नकली दूध मिला. वहीं राम बिहारी जैन के गोडाउन से पुलिस को 140 बोरी मेथाडीन पाउडर मिला जिसे जब्त कर गोदाम सील कर दिया गया.

मिलावट के खिलाफ कार्रवाई

मेहगांव में भी दबिश, कल जारी रहेगी कार्रवाई

आरोपी संतोष द्वारा जानकारी में मेहगांव में भी सप्लाई की बात कबूली गयी. जिस पर मेहगांव के नोवा चिलर प्लांट पर पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई की और मौके से 5 हज़ार लीटर दूध जब्त किया और खाद्य विभाग को सूचना दी. हालांकि जांच अधिकारियों के न पहुंचपने की वजह से चीलर प्लांट को सील कर दिया गया है और अब गोडाउन में मौजूद समान की जांच सोमवार को होगी.

पुलिस द्वारा इन ठिकानों के अब तक कुल 27000 लीटर मिलावटी और नकली दूध, 275 बोरी मेथाडीन पाउडर, 40 टिन नकली घी, 65 टिन पाम ऑयल बरामद किया जा चुका है. आगे की कार्रवाई अब सोमवार को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details