भिंड। जिले में गोलीबारी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते चौबीस घंटे में जिले में तीसरी बार गोली मारने की घटना सामने आई है. देर रात अटेर इलाके में हरिजन एक्ट के मामले के गवाह को कुछ दबंगों ने गोली मार दी, घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गवाही बदलने से किया मना, तो दबंगों ने मार दी गोली
भिंड जिले के अटेर इलाके में हरिजन एक्ट के मामले में एक गवाह को गोली मार दी गई. इस घटना में तीन लोगों को आरोपी बनाकर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि अटेर इलाके के मुरारी और रामभुवन यादव के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसमें मुरारी की ओर से हरिजन एक्ट के मामले में पंकज नाम का एक युवक गवाह था. जब पंकज को गवाही बदलने को कहा गया तब उसने गवाही बदलने से मना कर दिया, जिसपर रामभुवन ने अपने साथी लक्ष्मीनारायण, भूरे यादव और हाकिम के साथ मिलकर पंकज को गोली मारकर तीनों मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल पंकज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है
लगातार सामने आ रहे हैं गोलीबारी के मामले
बीते दिनों जिले में बारहवीं के छात्र रितिक को उसके ही पडोसियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसके कुछ देर बाद दूसरी घटना नयागांव थाना इलाके में शस्त्र पूजन के दौरान लायसेंसी पिस्टल से गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. वहीं आधी रात के वक्त देहात थाना के नाक के नीचे महज पांच सौ मीटर की दूरी पर जामना रोड पर एक घर में हथियार बंद बदमाश बंदूक की नोक पर गहनों और नगदी समेत 6 लाख का माल लूट कर फरार हो गये थे.