भिंड। गोहद थाना क्षेत्र के एंडोरी निवासी श्याम कुशवाह ने एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा को शिकायती आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया कि वह नहर के पास मछली पकड़ रहा था, तभी एंडोरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुन्ना जाटव आए और डंडों से मारपीट कर दी.
आरक्षक पर लगे मारपीट के आरोप, शिकायत लेकर एसडीओपी के पास पहुंचा पीड़ित - Police constable
एंडोरी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर एक व्यक्ति ने मारपीट के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत लेकर वह एसडीओपी परमाल सिंह के पास पहुंचा और कार्रवाई की मांग की.
भिंड न्यूज
शिकायतकर्ता ने बताया कि जो मछलियां उसके द्वारा पकड़ी गईं, उनको भी ले गए और धमकी दी कि अगर किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत की तो झूठे केस में फंसा दूंगा.