भिंड।भारौली थाना क्षेत्र के सीताराम का पुरा गांव में 6 दबंगों द्वारा एक शख्स की पहले बेरहमी से पिटाई की गई, फिर उसकी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने भारौली थाने में करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया, जब पीड़ित नहीं माना, तो पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया. पीड़ित बाबूराम ने भिंड एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित के अनुसार आरोपी विनोद, राम बिहारी, दीपक, मनोज और गोलू उसके घर में घुसे, सभी के पास बंदूकें थीं, वो लोग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बाबूराम और उनके परिवार से गाली गलौज करने लगे, साथ ही जान से मारने की धमकी दी. रोकने की कोशिश करने पर बेरहमी से मारपीट करने लगे. पीड़ित को काफी चोटें आई हैं.
दबंगों ने शख्स को बेरहमी से पीटा, झोपड़ी में लगाई आग, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
भिंड जिले के भारौली थाना क्षेत्र में सीताराम का पुरा गांव में 6 दबंगों ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी, साथ ही उसकी झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए पुलिस समझौता करने की बात कहकर थाने से भगा दिया. पीड़ित ने एसपी ने न्याय की गुहार लगाई है.
दबंगों उसकी झोपड़ी में आग लगा दी, जिसमें 3 क्विंटल गेहूं और 2 क्विंटल सरसों रखा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया. जब मामले की शिकायत करने पीड़ित परिवार भारौली थाने पहुंचा, तो पुलिस महकमे ने रिपोर्ट लिखने की बजाए राजीनामा करने का दबाव बनाया और नहीं मानने पर थाने से भगा दिया. इस मामले में भारौली थाना प्रभारी बाल्मीकि सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है, साथ ही कहा है कि, पीड़ित परिवार ने एक शिकायती आवेदन दिया था, लेकिन जो नाम उसमें लिखे गए थे, उनमें से कुछ लोग गुजरात में थे. ऐसे में उल्टा फंसते देख उन लोगों ने राजीनामे के लिए भी एक आवेदन दिया. अगर एसपी महोदय के जरिए उनके पास कार्रवाई की सूचना आएगी तो निश्चित तौर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.