मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10th Result: भिंड के अभिनव शर्मा ने किया टॉप, 300 में से 300 अंक किए प्राप्त - Online result declared

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. जिसमें भिंड के अभिनव शर्मा ने टॉप किया है. उन्होंने 300 में से 300 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.

Topper Abhinay Sharma
टॉपर अभिनय शर्मा

By

Published : Jul 4, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 5:57 PM IST

भिंड।माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें भिंड के अभिनव शर्मा ने टॉप किया है.

भिंड के अभिनव शर्मा ने किया टॉप

भिंड के अभिनव शर्मा ने हाईस्कूल में परचम लहराया है, अभिनव ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्होंने 300 में से 300 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. बता दें कि भिंड के अभिनव शर्मा, मेहगांव के टीडीएस अकादमी उमावि के छात्र हैं. इसके साथ ही अभिनव के साथ भिंड के कुल 9 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से इस बार दो महीने लेट घोषित किया गया है. इससे पहले कक्षा दसवीं का रिजल्ट 25 से 30 जून के बीच घोषित कर दिया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार 4 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया गया है. यह पहली बार है जब ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया जाएगा. कोरोना काल की वजह से इस बार छात्र अपने घर पर ही शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

साढ़े 11 लाख छात्र एग्जाम में हुए थे शामिल

इस बार एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं में प्रदेशभर से साढ़े 11 लाख छात्र शामिल हुए हैं. वहीं 12वीं के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. कोरोना ने कारण 12वीं की परीक्षाएं भी बीच में रोक दी गई थीं, जिसके बाद 9 जून से 12 जून के बीच 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. उम्मीद की जा रही है की 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी जल्द घोषित किया जाएगा.

Last Updated : Jul 4, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details