मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों और गहनों से भरा बैग पुलिस को किया सौंपा - rajiv parihar

भिंड जिले में एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. जिसमें उसने गहनों और रुपये से भरा एक बैग, जो बस से गिर गया था, उसे लेकर डायल-100 पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बैग के असली मालिक का पता लगाकर बैग को सुपुर्द कर दिया.

Bag full of money and jewelery handed over to police
युवक ने रुपयों और गहनों से भरा बैग पुलिस को सौंपा

By

Published : May 14, 2020, 1:43 PM IST

भिंड। जिले के लहार थाना क्षेत्र के निवासी राजीव परिहार ने ईमानदारी की एक मिसाल कायम की है. जिसमें राजीव को बस से गिरा एक बैग मिला. जिसमें गहने और रुपये थे. लेकिन उन्होंने इसे रखने की बजाय डायल-100 में पदस्थ दीपेंद्र सैमिल को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद दीपेंद्र सैमिल ने बैग के सही मालिक का पता लगाकर उसको सुपुर्द कर दिया.

दरअसल, अहमदाबाद से एक सवारियों से भरी बस लहार आई. जिसमें से एक हरे रंग का एक बैग गिर गया. जो लहार नगर में लाल सिंह पैलेस के निवासी राजीव परिहार को मिला. जिसे उन्होंने 100 डायल पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जब बैग को चेक किया तो उसमें टिफिन, कुछ रुपये और गहने थे. जिसके बाद आरक्षक दीपेंद्र सैमिल ने बैग की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की. जो कि बैग के असली मालिक श्रीकृष्ण बघेल तक पहुंची.

जानकारी लगते ही बैग के असली मालिक श्रीकृष्ण बघेल लहार थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने पूछताछ के बाद बैग उन्हें सौंप दिया. जिसके बाद बैग के मालिक ने आरक्षक दीपेंद्र को ईनाम देने का भी प्रयास किया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. आरक्षक का कहना है कि ये तो उनका फर्ज है, जो उन्होंने ईमानदारी से निभाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details