भिण्ड। अवैध रेत खनन के परिवहन को लेकर दो पक्षों में विवाद के चलते बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये विवाद अवैध वसूली को लेकर हुआ था जिसकी शिकायत दोनों पक्षों द्वारा लहार थाने में की गई थी. बाद में यह विवाद इतना बढ़ गया कि बीती रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई.
भिंड: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल - पुलिस
भिण्ड के लहार थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन के परिवहन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं परिजन पुलिस की निष्क्रियता पर सवार खड़े कर रहे हैं.
दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस की निष्क्रियता के चलते हुई है. उनके मुताबिक यदि 2 दिन पहले हुए विवाद पर सही समय पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी. युवक की पहचान अंगद सिंह के रूप में हुई है. वहीं, लहार थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है.
Last Updated : Dec 26, 2019, 3:25 PM IST