भिंड। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते एक गर्भवती महिला हादसे का शिकार हो गई. दरअसल महिला बाइक पर बैठकर अपने परिजन के साथ जा रही थी, लेकिन बारिश के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई. इससे बाइक पर सवार गर्भवती महिला घायल हो गई.
घायल प्रसूता को नहीं मिली 108 एंबुलेंस, पुलिस वाहन से लाया गया अस्पताल - Ambulence service
भिंड में सड़क हादसे में घायल हुई एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके बाद उसे पुलिस वाहन से अस्पताल ले जाया गया. ये पहला मौका नहीं है, जब 108 एंबुलेंस की लापरवाही सामने आई है.
वहीं हादसे के बाद तुरंत इस बात की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी गई, लेकिन वो समय पर वहां नहीं पहुंची. इस दौरान किसी ग्रामीण से जानकारी लगने पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब इस तरह का कोई मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कुछ ही दिन पहले मुरलीपुरा में देरी से जननी एक्सप्रेस पहुंची थी, इसकी वजह से महिला की डिलीवरी जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी.