भिंड।कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां अधिकतर लोगों की मौत समय से ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण हो रही है. इस बीच कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मालनपुर स्थित एयर प्रोडक्शन इंडस्ट्री का निरीक्षण किया. उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में इंडस्ट्री के अधिकारियों से चर्चा की एवं उन्हें ऑक्सीजन केवल मेडिकल कार्य हेतु सप्लाई करने निर्देश दिए.
ऑक्सीजन के लिए मालनपुर इंडस्ट्री का निरीक्षण
कोरोना महामारी के चलते जिस तरह प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. भिंड जिले में इस तरह कोई परिस्थितियां ना बने और ऑक्सीजन की वजह से कोविड मरीजो को परेशानी ना हो इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इसी के मद्देनजर कलेक्टर और एसपी मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे और विशाल एयर प्रोडक्शन का निरीक्षण किया. जिले के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति के संबंध में इंडस्ट्री के अधिकारियों से चर्चा की एवं उन्हें ऑक्सीजन केवल मेडिकल कार्य हेतु सप्लाई करने निर्देश दिए. साथ ही जिले की ऑक्सीजन आपूर्ति पूरी करने के भी निर्देश दिए.
हवा से ऑक्सीजन बनाने का प्लांट
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में चल रही नियमित ऑक्सिजन सिलेंडर की सप्लाई के अतिरिक्त 100 सिलेंडर और आरक्षित करने के निर्देश जारी कर दिए है. कलेक्टर एवं एसपी ने इसके अलावा मालनपुर स्थित नाईट्रोक्स इंडस्ट्री का भी निरीक्षण किया. यह इंडस्ट्री हवा से ऑक्सिजन तैयार करती है. इसकी मदद से ही जिला अस्पताल में हवा से ऑक्सिजन बनाने का प्लांट तैयार किया जाएगा.
भिंड में नहीं होगी सांसों की कमी! तैयार होगा हवा से ऑक्सीजन बनाने का प्लांट - coronavirus cases
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से नए पॉजिटिव मामलों के साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एयर प्रोडक्शन इंडस्ट्री का निरीक्षण किया.
एयर प्रोडक्शन इंडस्ट्री
इन मौतों का हिसाब कौन देगा ? ऑक्सीजन की कमी से टूट रही सांसें
नामी कंपनियों से सहयोग की अपील
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने सूर्या रोशनी में स्थित ऑक्सिजन जेनरेशन प्लांट का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्हें भी जिले के लिए ऑक्सिजन आपूर्ति में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया. वहीं, सूर्या के अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग करने की बात कही. बता दें कि जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1893 पर पहुंच गई है.