भिंड। जिले के एमजेएस कॉलेज के पास सीवर खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए. इस घटना में बंगाल के एक मजदूर की मौत हो गई है वहीं दूसरे मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीवर खुदाई के दौरान हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत - bhind news
भिंड में सीवर के लिए खुदाई करने के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![सीवर खुदाई के दौरान हुआ हादसा, एक मजदूर की मौत A laborer died in an accident during sewer excavation in bhind](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5834398-thumbnail-3x2-vlcsnap.jpg)
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के एमजेएस कॉलेज के पास चल रही सीवर की खुदाई के दौरान हुई. मिट्टी धसकने से दो मजदूर इस में दब गए. इससे पहले भी इस तरह के हादसे सामने आ चुके हैं, इसके बावजूद भी यहां कंपनी की टेक्निकल टीम मौजूद नहीं रहती.
इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. दोनों मजदूर बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी और दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से नीचे काम रहे मजदूर इसमें दब गए, जिसके बाद बड़ी मशक्कत कर दोनों को निकाला गया. इस हादसे की वजह सीवर का काम करने वाली कंपनी की बताई जा रही है.