मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लालबत्ती लगे रथ में सवार होकर निकले भोलेनाथ - भोलेनाथ की बारात

भिंड में भोलेनाथ की बारात में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. शहर में निकली शिव बारात ने सभी का मन मोह लिया. इस पूरी बारात में श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आए.

Lord Shiva
लालबत्ती लगे रथ में सवार भगवान शिव

By

Published : Mar 12, 2021, 4:03 AM IST

भिंड।बारात तो सभी ने बहुत देखी होंगी, लेकिन महाशिवरात्रि पर्व पर भिंड में हुआ भोलेनाथ का विवाह वाकई देखने लायक था. भोलेनाथ की बारात में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. महादेव की भक्ति में लीन शहरवासी बाराती बने. पूरे शहर से श्रद्धालु लाल बत्ती लगी पालकी में बैठे वनखंडेश्वर महादेव के दर्शन पाने के लिए उमड़ रहे थे. ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजों के साथ ही निकली शिव बारात ने हर किसी का मन एक बार फिर मोह लिया.

लालबत्ती लगे रथ में सवार होकर निकले भोलेनाथ
  • महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती विवाह

प्रति वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व पर शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया गया. शाम छह बजे शिव बारात शहर के महाकालेश्वर मंदिर से शुरू हुई और पूरे शहर का चक्कर लगाते हुए वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर बारात का समापन हुआ है. शहर में निकली शिव बारात ने सभी का मन मोह लिया. इस पूरी बारात में श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आए.

इस वजह से शिवरात्रि पर पुलिस वाहन में घूमते दिखे 'महादेव'

  • 12 सालों से शिव बारात का सिलसिला जारी

भिंड शहर में निकली शिव बरात अपने आप में अनोखी थी. पिछले 12 सालों से शिव बारात निकालने की प्रथा साल दर साल न सिर्फ प्रख्यात होती जा रही है, बल्कि इस बारात का हिस्सा बनने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. इस साल शिव बारात में शहर के 30 हजार लोग शामिल हुए.

  • करीब 30,000 श्रद्धालु हुए बारात में शामिल

श्रद्धालुओं का कहना है कि शिव भगवान सभी के हैं और उनके बारात में सभी को आना चाहिए. वहीं शिव बारात में भोलेनाथ की पालकी का जिम्मा संभाले सेवक संदीप मिश्रा ने कहा कि इस साल बारात में पिछले साल की अपेक्षा बहुतायत में लोग बढ़े हैं. वहीं इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में तो इजाफा हुआ ही है. साथ में बारात में इस बार 30 से ज्यादा रथ और 50 से ज्यादा बग्गियां शामिल हुई है. वहीं ISKCON टेंपल बृंदावन से आयी हॉकी टीम ही इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र रही है. इस बारात में शहर के 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details