मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में मंत्री गोविंग सिंह ने किया झंडा बंदन, लोगों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई - लोगों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ भिंड में भी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश के सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और भिंड की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

भिंड में मंत्री गोविंग सिंह ने किया झंडा बंदन

By

Published : Aug 15, 2019, 7:56 PM IST

मंत्री गोविंद सिंह ने जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद सिर्फ 5 महीने का समय ही काम के लिए मिला है इस समय में हम खजाना खाली होने के बावजूद जनता से किए वादों को पूरे करने की कोशिश की है.स्कूली छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. जिसके बाद मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया.

भिंड में मंत्री गोविंग सिंह ने किया झंडा बंदन
साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश खेती के लिए जाना जाता है इसलिए हमारी प्रायोरिटी में कृषि सबसे ऊपर है, वही मंत्री ने देश की सेवा में शहीद हुए जवानों के परिवारों का भी सम्मान किया, जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए कई स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण भी किया गया. मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह भिंड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री के साथ भिंड कलेक्टर एसपी समेत तमाम आला अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों समेत भिंड की जनता भी शामिल हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details