भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक साथ सात कोरोना के संदिग्ध मरीज सामने आते ही देहात थाने के जामनेर रोड इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे इलाके में करीब 16 प्वाइंट बनाकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. साथ ही लोगों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
भिंड में मिले एक साथ कोरोना के 7 संदिग्ध मरीज, पूरे इलाके में अलर्ट जारी - एमपी कोरोना न्यूज
मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक साथ 7 कोरोना के संदिग्ध मरीज सामने आते ही देहात थाना के जामनेर रोड इलाके को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे इलाके में करीब 16 प्वाइंट बनाकर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. साथ ही लोगों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इस जिले में मिले सात कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कुछ दिन पहले उमरी थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी, उस घटना में घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था.जो इलाज के दौरान एक नर्स के संपर्क में आए थे, हाल ही में उस नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.