मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में फिर सामने आए कोरोना के 7 नए मरीज, 549 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या - एक्टिव केस की संख्या 32

जिले में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 7 नए मामले सामने आए हैं वहीं 4 लोग ठीक भी हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 549 हो गई है.

7 new corona patients found in bhind
जिले में फिर सामने आए कोरोना के 7 नए मरीज

By

Published : Aug 22, 2020, 8:55 AM IST

भिंड। जिले में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में 7 नए कोरोना संदिग्ध मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 4 दिन से लगातार इसी तरह से मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसने शासन-प्रशासन की चिंता को बढ़ा दी है वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 549 हो गई है.

जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, वहीं शुक्रवार रात आई 262 सैंपल की रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक बिजपुरी गांव में भी कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरु कर दिया है. हाल ही में बिजपुरी से कुछ संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई, जिसमें से फिर 5 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं एक बुजुर्ग सोनारपुरा गांव से पॉजिटिव है तो फूप इलाके से भी एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है ताकी इनके कांटेक्ट में आए लोगों को भी कोरोना जांच की जा सके.

बता दें कि जिले में अब तक कुल 549 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं, वहीं शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में चार मरीज ठीक हुए हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही अब तक कुल 514 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं इन 4 दिनों में 21 नए मरीज सामने आ चुके हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 32 है और 3 अन्य मरीजों को दूसरे शहरों में रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details