मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में 2 पक्षों के बीच मारपीट, 6 से ज्यादा लोग घायल - mehgaon police station

भिंड जिले में मेहगांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों में लाठियां चल गई. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

विवाद में चलती लाठियां

By

Published : May 28, 2019, 12:13 PM IST

भिंड। जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र में दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं. जमीन को लेकर हुए इस विवाद में करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं दोनों ही पक्षों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है.


जानकारी के अनुसार मामला मेहगांव कस्बे के गांधी रोड का है. यहां दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे के साथ-साथ जमकर लाठियां भी चली. इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. विवाद एक गली को लेकर है, जहां से निकलने वाले रास्ते पर दोनों ही पक्ष अपना-अपना हक जताते हैं. इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है.

विवाद में चलती लाठियां


मामले को लेकर एक पक्ष का आरोप है कि वे लोग सीवर लाइन की मरम्मत का काम कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां मौके पर आए और बेवजह उनके ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. उन लोगों ने अपने पुराने चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर मारपीट की. मामले में एक पक्ष का कहना है कि उनके पास जमीन के जरूरी और मूल दस्तावेज हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. जिसके बाद करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. साथ ही दोनों पक्षों पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details